खोजी/ राकेश वर्मा पिनगवां।। गांव खवाजलिकलां में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर मिलकर गरीब बच्चों के हक के राशन पर मार रही है डाका । ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव खवाजलिकलां में दो आंगनवाड़ी से
ंटर हैं। जो दोनों काफी दिनों से बंद है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों का राशन जैसे आटा रिफाइंड सूखा दूध व अन्य सामान को बच्चों को वितरण ना करके अपना पेट भरे रही हैं आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर। ग्रामीणों ने बताया कि जब हम राशन की मांग करते हैं तो लॉकडाउन का बहाना बना देती हैं। ग्रामीणों ने कहा की सरकार द्वारा घर - घर राशन वितरण करने की मुहिम चलाई हुई है। और यह आंगनवाड़ी वर्कर घर घर जाकर ना देकर अपने घर पर ही केवल खील व चने का वितरण करती हैं। दूध रिफाइंड और आटा इनके घरों में भरा जाता है। गांव की महिलाओं ने बताया कि जो विसपर महिलाओं के लिए वितरण करने थे वह विसपर भी वितरण नहीं किए गए हैं। जब आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कमला से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि इस शिकायत को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा व उनके आंगनवाड़ी सेंटर पर विजिट की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यह शिकायत सही पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments