चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- जिले में टमाटर की बंपर पैदावार हुई,परंतु टमाटर दो से तीन रुपए किलो बिक रहा है।खंड के गाँव अंगोंन, सिदरावट,पथराली,कामेड़ा, रंगाला राजपुर के जमीदार रिसाल,हंसू, सोहनला
,लियाक़त, सब्बीर,साजिद, सोएब आदि जमीदारों ने बताया कि वह हर साल सरसों,गेहूं व चने की फसल को बोते थे। लेकिन इस बार बागवानी विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें टमाटर का बीज प्रदेश सरकार की ओर से फ्री वितरण किया गया था। जिसको उन्होंने बड़े ही शौक से अपने खेतों में डाला था जिसमें खाद और पानी पर भी पूरा खर्चा किया था। वही किसानों का कहना है कि वैसे टमाटर की फसल तो बंपर हुई है,लेकिन थोक मंडी में टमाटर दो से तीन रुपए किलो बिक रहा है। जिससे किसानों द्वारा की गई मेहनत का पैसा भी वसूल नहीं हो पा रहा है अगर वह गेहूं,सरसों,चना बो देते तो उन्हें बहुत बढ़िया पैसे मिल जाते लेकिन इस टमाटर की फसल ने तो उन्हें बर्बाद करके रख दिया है। टमाटर को मंडी में ले जाने का खर्चा भी नहीं निकल रहा है जमीदारों ने बताया कि रमजान माह के महीने में मजदूरी करने वाले मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं जिनकी वजह से सारा सारा दिन,सारी सारी रात उनके बच्चे बड़ी मुश्किल से टमाटरों को तोड़ने में लगे रहते हैं। मेहनत का पैसा ना मिलने के की वजह से टमाटर को अपने पालतू पशुओं को खिलाना पड़ रहा है।
Comments