खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका-पिंजौर में कोविड वैक्सिनेशन अभियान दो दिन से बंद है और अस्पताल प्रशासन के अनुसार कब आएगी, कुछ नहीं पता। सरकार के दावे व जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। अब जबकि 1 मई स
े 18+ आयु वालों को भी टीकाकरण की घोषणा सरकार कर चुकी है, केसे होगा? जबकि 45+ वालों को भी वैक्सीन कि पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि सरकार खोखले दावे न करे बल्कि जमीनी स्तर पर परिणाम दे। जो लोग अस्पताल में वैक्सिनेशन के लिए जा रहे है, वहां वैक्सीन न मिलने पर अपने आप को बेबस पा रहे हैं और जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, वह भी बहुत घबराहट व निराशा में है। अजय सिंगला प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि जल्द से जल्द वैक्सिन की पूर्ति की जाए, आखिर सरकार की रणनीति क्या है? जब चारों ओर निराशा व घबराहट है तो इस समय वैक्सीन की पूर्ति न होना, सरकार कितनी गंम्भीर है, इस बात को दर्शाता है। सिंगला की मांग है कि जल्द से जल्द जहां-जहां भी वैक्सीन की शोर्टेज है, जल्द से जल्द वहां पर पहुंचाई जाए। क्या कहना है सब डिविजनल अस्पताल कालका के एसएमओ का। इस सम्बंध में संवाददाता द्वारा अस्पताल के एसएमओ से सम्पर्क करने पर एसएमओ ने बताया कि कोविड वैक्सीन खत्म है। रिक्वायरमेंट भेजी हुई है, कब तक आएगी कुछ मालूम नहीं है। संवाददाता ने इस बारे पंचकूला अस्पताल के नोडल अधिकारी से पूछताछ करनी चाही, परंतु उन्होंने फोन पिक नहीं किया।
Comments