खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां ।। पिनगवां पी एच सी में आज मंगलवार को कोविड़ वेक्सीन की 73 लोंगो को 1th डोज लगीओर 25 लोगों को 2th डोज लगाई गई। पिनगवां पीएचसी के एमओ लियाकत अली ने बताया कि पिनगवां पीएचसी में स
्टाफ की कमी होने के बावजूद वैक्सिंग टीकाकरण काफी हद तक किया जा रहा है ।व कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोड वैक्सीन पूर्णत सुरक्षित है और हर 45 साल से उम्र के लोगों को लगवाना अति आवश्यक है। उन्होंने मेवात के लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाओं के चक्कर में ना पड़े अपना वेक्सिलेशन जरूर कराएं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि घर से बिना वजह बाहर ना निकले और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। कोरोना महामारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क ही एक बचाव का विकल्प है। उन्होंने मेवात के लोगों से अपील की है जो लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और करीब 22 दिन हो गए हैं वह अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आये जिससे और मरीजों की भी जान को बचाई जा सके। वही एएनएम आशा रानी, व मोबाइल मित्र राशिद का कहना है कि लोग अब मेवात के लोग अब कोरोना महामारी बीमारी को लेकर जागरूक हो चुके हैं। और पहले से ज्यादा वेक्सीन लगवाने आ रहे हैं।
Comments