तावडू थाना अध्यक्ष चंद्रभान के नेतृत्व में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी

Khoji NCR
2021-04-27 10:17:33

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाते हुये प्रबन्धक थाना सदर तावडू, उप-निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में गठित टीम ने दो शराब त

्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से लाखों रुपये की 531 पेटी ( 6372 बोतल ) अवैध शराब अंग्रेजी को गाड़ी ट्रक नम्बर UP-13-AT-0854 सहित बरामद करके कब्जा में लिया :- पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में चलाये जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत प्रबंधक थाना सदर तावडू उप-निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सुचना पर दबिश देकर नूंह-तावडू रोड़, गांव बावला के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से लाखों रुपये की 531 पेटी ( 6372 बोतल ) अवैध शराब अंग्रेजी, मार्का इम्पेरिअल ब्लू को गाडी ट्रक नम्बर UP-13-AT-0854 सहित बरामद करके कब्जा में लिया। प्रबन्धक थाना सदर तावडू, उप-निरीक्षक चन्द्रभान ने बतलाया कि दिनांक 26.04.2021 को गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनीपत से एक ट्रक में लाखों रुपये की अवैध शराब की खेप उत्तर प्रदेश में ले जाई जा रही है । ट्रक तावडू बिलासपुर मार्ग से होता हुआ सोहना की तरफ जायेगा । जिस सूचना पर थाना प्रभारी ने उप-निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करके टीम को सूचना से अवगत कराकर नूंह-तावडू रोड़, गांव बावला के पास नाकाबन्दी की । नाकाबन्दी के कुछ समय बाद एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने ट्रक को रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक को भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा करके बडी सूझबूझ से उसे व उसके सहायक को ट्रक सहित दबोच लिया । ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में लाखों रुपये की 531 पेटी ( 6372 बोतल ) अवैध शराब अंग्रेजी, मार्का इम्पेरिअल ब्लू बरामद हुई । पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान शोकिन खान पुत्र आसम निवासी रानियाकी व हैदर अली पुत्र नसरुद्दीन निवासी छारोड़ा जिला नूंह के रुप में हुई । थाना सदर तावडू में इस मामले में संबन्धित धाराओं के तहत 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही की गई है । गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज नियमानुसार अदालत में पेश करके मुकदमा के संबन्ध में पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपी को भी मुकदमा में शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा । इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में प्रधान सिपाही कुलदीप, अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर गांव पटाकपुर में दबिश देकर आसिफ पुत्र कालू निवासी पटाकपुर जिला नूंह के कब्जा से 450 पव्वा अवैध शराब देशी मार्का मस्ताना को बरामद करने में सफलता हासिल की है । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही की गई है । उपरोक्त आरोपी से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । उपरोक्त आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News