30 अप्रैल को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर होगा कुरुक्षेत्र,27अप्रैल ( सुदेश गोयल): श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्म
ानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 335वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लज्जा राम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि रक्त कोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। शिविर में वन विभाग से राजू बबयान और स्टार रक्तदाता संजीव कुमार ढुल विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि डॉ. लज्जा राम ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा रक्तदान के माध्यम से जन सेवा का कार्य बहुत ही सराहनीय है और वे स्वयं नियमित रक्तदान करते और कराते रहते हैं जो अति प्रशंसनीय कार्य है। डॉ. विनोद तंवर ने बताया कि रक्त की आपूर्ति के लिए रक्तदान पुण्य का कार्य है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों व् रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री हनुमान जी आज भी पृथ्वी पर राम भगतों की सुरक्षा कर रहे हैं. जहाँ भी श्री राम जी की कथा होती है वे वहां अवश्य प्रकट होते हैं. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार 30 अप्रैल को भी लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- मुख्य सिपाही संजीव कुमार, कंवलजीत, डॉ. रमेश कैट, बाबा पंचम नाथ, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, राजू बबयान, कमल सैनी, संदीप कुमार, अनिल कुमार, मुकेश, संदीप कुमार, राज कुमार, संदीप कुमार, राम चंद्र, बिट्टू आदि।
Comments