कुरुक्षेत्र,27 अप्रैल (सुदेश गोयल): सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को मास्क वितरित किए। समिति के प्रधान रामेश्वर सैनी के न
तृत्व में समिति के संरक्षक नरेश सैनी, मीडिया प्रभारी तरूण कुमार की देखरेख में गांव भिवानीखड़ा व भिवानीखेड़ा के शिव मंदिर में लोगों को मास्क वितरित किए व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी मास्क वितरित किए जाएंगे। समिति के मीडिया प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि लोगों को मास्क वितरित करने के साथ-साथ कोरोना के कहर से अवगत करवाया। साथ ही इसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया और अपील की कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए, यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार है तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। समिति के अध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने कहा कि यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें दुश्मन को केवल जागरूकता व सावधानियों से ही हराया जा सकता है। हाथ साबुन से धोए, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। एक-दूसरे से हाथ ना मिलाए साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें, ताकि लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सकें। इस अवसर मोहित भिवानीखेड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments