मेवात जिले में 4 ओर कन्टेनमेंट जॉन घोषित खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को जिला नूंह के नूंह ब्लॉक व सालाहेड़ी गावं व
पिनगवां खंड के गांव खोरी शाहा चौखा व पुन्हाना वार्ड न 8 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वही पास की सीमा से लगते गांव ओर वार्डों को बफर जाॅन घोषित किया है। जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि नूंह शहर में नगरपालिका सचिव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व गांव सालाहेड़ी व फिरोजपुर नमक के गावों की निगरानी के लिए बीडीपीओ नूंह को व पुन्हाना शहर में नगरपालिका सचिव व ख़ोरीशाहा चोखा में बीडीपीओ पिनगवां को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जो समय समय पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने सभी संभावित के सैंपल लेने, आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उपमंडलाधीश ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं निबार्ध रूप से जारी रखने के संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं ताकि कंटेनमेंट जोन में किसी भी नागरिक कोई परेशानी न हो।
Comments