नूंह 26 अप्रैल ( ) कोरोना महामारी के आए दिन बढ़ते केसों को मध्य नजर रखते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने आज मुस्लिम धर्मगुरु के साथ बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहां की पूरे जिले से कोरोना क
काफी मरीज आ रहे है। उन्होंने सभी धर्मगुरु से आह्वान किया है कि इस बीमारी का कोई इलाज बचाव ही है। इसमें आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें । घरों से बाहर कम निकलें, साबुन से हाथ बार-बार धोएं, सैनिटाइजर तथा मास्क का इस्तेमाल करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की जो भी गाइडलाइन दी जा रही है, उन्हें पूरी तरह से फॉलो करें। उन्होंने कहा कि यह कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी बुजुर्ग बच्चों और नौजवानों में फेल रही है। उन्होंने बताया कि युवाओं से आह्वान किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें ओर अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में अपने घर में ही रहकर नमाज अदा करें तथा मस्जिदों के अंदर सिर्फ 5 या 10 व्यक्ति नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि मेवात के अंदर कोरोना महामारी को लेकर ओर टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अगर कोई ऐसी अफवाह सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप यूट्यूब पर पोस्ट करता है या समाज को बहकाने का कार्य करेगा तो तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । मुफ्ती जाहिद हुसेन ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करें कि बिना वजह अपने घर से बाहर ना निकले अगर जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलना है तो फेस मास्क वह सामाजिक दूरी के साथ ही घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माह में घर पर ही नमाज अदा करें। अल्लाह से दुआ करें कि इस कोरोना जैसी महामारी से हमें जल्द से जल्द निजात दिलाए। उन्होंने कहा कि जैसे पिछली बार हमारा जिला पूरे हरियाणा में सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ था। अब दोबारा कोरोना महामारी में हरियाणा में सबसे पहले कोरोना मुक्ति पाएंगे। मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा की कोरोना वायरस मैं सब एकजुट होकर रहे इससे सावधानी बरतते हुए जंग लड़ें। तभी जाकर जंग जीती जा सकती है । उन्होंने बार - बार अपील करते हुए कहा की सोशल डिस्टेंस हमेशा बनाकर रखें , कहीं पर भी एकत्रित ना हो। सबसे खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की जो टीमें गांव - गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें , उनकी हर संभव मदद करें । उनका विरोध किसी भी सूरत में ना किया जाए । डॉक्टर आपकी और आपके इलाके के लोगों की जान बचाने के लिए आपके घर - घर जाकर आपके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं , ताकि कोरोना इस इलाके में किसी की जान ना ले पाए। मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि लोग घरों में रहकर इस बीमारी को दूर भगाने के लिए दुआ करें । इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना माहमारी हो चुकी है । उनके लिए भी जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें सदर यायहा करीमी जमीयत उलेमा सदर गुडगांवा ने कहा की कि प्रशासन की गाइडलाइन से कदम से कदम मिलाते हुए पूरे मेवात वासियों को हम लेकर एक साथ चलेंगे और डोर टु डोर इस बात को समझाएंगे कि कोरोना जैसी महामारी कितनी खतरनाक बिमारी है और हमें किस तरह से इससे बचाव करना है। उन्होंने कहा कि घर में साफ सफाई वह बिना वजह घर से निकलना। वह हाथों को बार-बार साबुन से धोना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। उन्होंने कहा कि जो कोरोना महामारी से जंग जीत चुके हैं वह अपना प्लाज्मा डोनेशन करें। ताकि और लोगों की भी जिंदगी बच जाए। इस मोके पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया, एसडीम नूंह संजीव कुमार, नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन मौलाना याहया करीमी सदर जमीअत उलमा मुत्ताहिदा पंजाब मास्टर मोहम्मद कासिम महू नाजिम जमीअत उलमा मुत्ताहिदा पंजाब मौलाना ताहिर नगीना मौलाना साबिर मजाहिरी मौलाना आसिफ इलाही
Comments