चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के दोबारा आगमन पर लोग कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आते जा रहे हैं। इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग,पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी पूरी मुस
तैदी के साथ कोरोना से लड़ने में लगे हुए हैं। इस बीमारी को लेकर अपने आप के बचाव को लेकर लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाने शुरू कर दिए हैं, परंतु कुछ लोग मास्क लगाने में असमर्थता दिखा रहे हैं। ऐसे माहौल में भारतीय जनता किसान मोर्चा नूँह जिला अध्यक्ष रमेश मानूवास ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आए हुए मास्क फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में किसानों को बांटे और किसान भाइयों व आढ़तियों को इस बीमारी से बचने के लिए निर्देश दिए और उसके साथ साथ 2 गज की शारीरिक दूरी, हैंड हाइजीन के साथ कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा।उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कोविड़-19 का संक्रमण दिन प्रतिदिन ज्यादा ही फैल रहा है, जो कि यह अपने आप में बहुत बड़ी चिंता का विषय है जो भी किसान मंडी में आए हुए हैं उन्हें सभी को मास्क वितरण होना चाहिए ताकि इस महा बीमारी से बचा जा सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, जिला महामंत्री मंजूर इलाही किसान मोर्चा, जिला महामंत्री हेमराज शर्मा किसान मोर्चा, जिला सचिव दिनेश कुमार किसान मोर्चा, जिला मीडिया प्रभारी इशु राजा किसान मोर्चा, जिला आईटी प्रभारी मोईन अली, जिला सचिव जितेन्द्र सैनी युवा मोर्चा, भाजपा मंडल महामंत्री तिलक सोनी और व काफी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments