भगवान महावीर के 'जियो और जीने दो ' संदेश का पालन करना हम सब का कर्तव्य है: सुनील जैन

Khoji NCR
2021-04-25 12:08:55

भगवान महावीर के 26 वें जन्म कल्याणक दिवस के मौके पर जैन मंदिरों में रही पूजा पाठ की धूम। फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा। भगवान महावीर के 26 वी जन्म कल्याणक दिवस के मौके पर पूजा पाठ अर्चना का क

ार्यक्रम मंदिर परिसर में ही रखा गया। शहर के सभी जैन मंदिरों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कोविड-19 से निजात दिलाने को लेकर पूजा अर्चना की गई । पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन सुनील जैन ने कहां की सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रतिपालक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर पर जैन समाज के लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए दुआएं मांगी है ।उन्होंने कहा कि देशा जैसी महामारी से जूझ रहा है। हम सभी को सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूर्णा महामारी से लड़ना है और उसे जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने इलाके के सभी लोगों से आह्वान किया कि वह इस महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन को अवश्य लगवाए। उन्होंने कहा कि हमें महावीर भगवान की जियो और जीने की संदेश का पालन करना चाहिए। आज कोरोना महामारी के इस दौर में हमें अपने आसपास के लोगों का पूरी तरीके से ख्याल रखना चाहिए । उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए अपना सहयोग हमेशा बनाए रखना चाहिए। इसी सिद्धांत पर महावीर भगवान के संदेश का पालन होता है।

Comments


Upcoming News