अध्यापक द्वारा खंड के दर्जनों स्कूलों में बनाए गए हैं 76 कमरे। : सुनहेड़ा प्राईमरी स्कूल में गिए गए थे 2 कमरे। चित्र परिचय : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक के निलंबन के आदेश की कापी व
ाइल फोटो जीशान अली। पुन्हाना, कृष्ण आर्य शिक्षा विभाग में फैले भ्रटाचार को लेकर अधिकारियों ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर विभाग के अध्यापकों में हडकंच मच गया है। हाल ही में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड द्वारा जेबीटी अध्यापक जीशान को कमरों के निर्माण में धांधली व भ्रटाचारों के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें कि जीशान अध्यापक द्वारा खंड के नहेदा, जैंवत, सुनहेड़ा, ठेक, सिंगलेडी, पटपडबास सहित दर्जनों गांवों में करीब 76 कमरों के निर्माण के साथ ही स्कूलों की चार-दिवारी भी कराई गई थी। जिसमें नियमों को ताक पर रख घटिया व कम सामग्री का प्रयोग किया गया। अध्यापक द्वारा सुनहेड़ा गांव के प्राईमरी स्कूल में 8 कमरों को निर्माण कराया था। जिसमें 18 अगस्त 2020 को 2 कमरे गिर गए थे। इस दौरान गनीमत रही कि स्कूल में कक्षाएं नहीं लग रही थी। जिससे किसी को चोट नहीं आई। मामले को लेकर तत्कालिन खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद द्वारा संज्ञान लेने के साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। कमेटी द्वारा जांच में कमरों के गिरने का कारण कम व घटिया सामग्री का प्रयोग होना पाया गया। आगामी कार्रवाई के लिए जांच रिर्पोट खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से लेकर निदेशक को भेजी गई। जिसके आधार पर अध्यापक जीशान के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। ------------------------------ नियमों को ताक पर रख अध्यापक द्वारा कराया गया डेपुटेशन : कमरों के निर्माण के चलते अध्यापक जीशान द्वारा नियमों को ताक पर रख अलग-अलग स्कूल में अपना डेपुटेशन कराया गया। इसके साथ ही असैंवैधानिक तरीक से स्कूल प्रबंधन कमेटी भी बदली गई। जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी को 2 वर्ष से पहले बदलने का कोई नियम नहीं है। -------------------------------- सिफारिश के चलते कार्रवाई में हुई देरी : तत्कालिन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनहेड़ा के प्राईमरी स्कूल में 18 अगस्त को कमरे गिर जाने के करीब 1 सप्ताह बाद भी आरोपित अध्यापक जीशान के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को जांच रिर्पोट भेज दी थी, लेकिन अध्यापक की सिफारिश के चलते उच्चाधिकारियों ने मामले को अभी तक दबा कर रखा और आखिरकार बढ़ते दबाव के चलते अधिकारियों द्वारा निलंबन की कार्रवाई कर दी गई। -------------------------------- कमरों के धांधली को लेकर अध्यापक जीशान को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जल्द ही आगामी कार्रवाई भी कर दी जाएगी। अनूप सिंह जाखड, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह।
Comments