खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नुहं ।। हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला नुहं। जहां नुह जिले के विकास के कार्यों में भेदभाव किया जाता है। वही मेडिकल क्षेत्र में भी जिले के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा ह
। गत शनिवार की रात करीब दस बजे शहीद हसन का मेडिकल नलहड़ से चोरी चुपके वेंटिलेटर दूसरे जिले में भेजने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब बीस से पचीस पलवल सिविल हॉस्पिटल के लिए चोरी चुपके से भेजे जा रहे थे । नुह जिले के कुछ मौजूदा लोगों को इसकी भनक लग गई। और वेंटीलेटरों से लोड गाड़ी वहीं पर रोका लिया गया। युवा नेता शाहीद हुसेन ने बताया की । रात करीब 10:30 बजे जानकारी मिली कि किसी प्राइवेट वाहन न0 एच आर 68 ए 8669 में लाद कर करीब चौबीस वेंटिलेटर बाहर ले जाए जा रहे हैं। जब इस बारे में मेडिकल प्रशासन से बात करनी चाही तो प्रशासन ने अपना यह कहकर पल्ला झाड़ लिया। कि हम आपको सुबह सारी डिटेल दे देंगे। उन्होंने बताया कि जब सुबह हम मौजूदा लोगों को लेकर के वहां पहुंचे तो उन्होंने हमें एक ही टेंम्परेली पलवल के सिविल सर्जन मेल का फोटो हमारे सामने दिखाया। जिस पर कोई सरकारी मोहर या सरकारी ऑफिसर के कोई सिग्नेचर नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में मौतों के भी आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। जब शहीद हशन खान मेडिकल के एम एस एच ड़ी महासिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास 89 वेंटिलेटर हैं जिनमेंं से 31 को हमने लगाया हुआ है। पलवल के सिविल हॉस्पिटल के सिविल सर्जन ब्रहमदीप ने मेंल के द्वारा रिक्वेस्ट की गई थी । की हम पलवल में एक कॉविड़ सेंटर बना रहे हैं। जिसमें उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है और हम उनके लिए 6 वेंटिलेटर दे रहे थे । जिसके बारे में डीसी साहब से बात हुई थी।
Comments