हत्या के तीसरे आरोपी को डिटेक्टिव सैल टीम ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-04-25 11:11:49

लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर हथीन, माथुर (पंजाब केसरी) : स्पेशल डिटेक्टिव टीम ने गांव गन्नीकी के पूर्व सरपंच हत्याकांड में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर

जेल भेजा जा चुका है। बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डिटेक्टिव सैल इंचार्ज निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव गन्नीकी के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने वाला एक और आरोपी कर्मन बॉर्डर पर मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तेजसिंह उर्फ तेजी निवासी गांव मिल्क गन्नीकी बताया। आरोपी तेजसिंह उर्फ तेजी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गत 17 मार्च की शाम को गांव मिल्क गन्नीकी निवासी पूर्व सरपंच केहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पुत्र साहिल व पुत्रवधू मनीषा पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिस संबंध में मृतक के पुत्र ललित की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी जवाहर की 24 मार्च को व विकास की 5 अप्रैल को गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी तेजसिंह उर्फ तेजी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग कुल्हाड़ी को बरामद कर व उसके फरार साथियों के बार में पता लगाया जाएगा।

Comments


Upcoming News