होडल, 25 अप्रैल, कैलाश मंगला बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चरणङ्क्षसह चौक के निकट स्थित तुलाराम कालोनी में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। ट्
ांसफार्मर की नंगी तारें जमीन से मात्र दो से तीन फुट की ऊंचाई पर होने के कारण कालोनी के लोगों में अपने बच्चों के प्रति भय का माहौल व्याप्त है। कालोनी के लोगों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की इन तारों को ऊंचा करने की शिकायत की है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। निगम कर्मचारियों की इस ओर अनदेखी के कारण कालोनी के लोगों में रोष व्याप्त है। बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कालोनी के लोगों को बिजली आपूर्ति के लिए कालोनी के बीचोंबीच बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है। उस ट्रांसफार्मर को 11 हजार वोल्टेज की बिजली मिल रही है। बिजली निगम के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की तारों को जमीन से मात्र दो से तीन फुट की ऊंचाई पर लगाया हुआ है जिसके कारण कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। कालोनी निवासी सुनील मंगला, सुनील गर्ग, दीपक गोयल, धीरज, कपिल गर्ग, कैलाश मंगला, के अलावा कालोनी के अन्य लोगों का कहना है कि कालोनी के बच्चे दिन-रात ट्रांसफार्मर के आसपास खेलते रहले हैं और ट्रांसफार्मर पर लगी तारें इतनी नीचे हैं कि कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। ट्रांसफार्मर की तारें नीची होने के कारण कोई पशु भी काल का ग्रास बन सकता है। उन्होंने कहा कि इन तारों के कारण कालोनी में लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है। कालोनी के लोगों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से तारों को ऊंचा कराने की शिकायत की है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। क्या कहते हैं निगम एसडीओ:- इस मामले में निगम के एसडीओ का कहना है कि यह मामला अभी उनकी संज्ञान में आया है वह इस मामले में निगम के जेई को मौके पर भेजकर कालोनी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।
Comments