चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- लगातार शहर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम अलर्ट हो गई है और कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए लोगों का को
िड़ टेस्ट कर रही है ताकि कोरोना संक्रमित लोगों को इसके प्रभाव से बचाया जा सके। जबकि आपको बता दें शहर फिरोजपुर झिरका व गांवों में लगभग पहले ही 22 केस आ चुके हैं जिसमें और भी कोरोना संक्रमित केसों का इजाफा हो रहा है। ऐसे में पुलिस टीम ने कोरोना जैसी महा बीमारी को लेकर मास्क ने लगाने वाले लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं ताकि लोग मास्क को रोजाना इस्तेमाल में ला सके और 2 गज की शारीरिक दूरी का भी ध्यान रख सके। वही नगर पालिका प्रशासन ने लोगों को इस महा बीमारी से बचाने के लिए शहर के गली व चौराहों तथा दुकानों पर जाकर सैनिटाइजर का कार्य शुरू कर दिया है ताकि इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके। वही नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए लोग कोरोना के नियमों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें,चेहरे पर मास्क लगाएं और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करें, अपने घरों में सुरक्षित रहें विशेष परिस्थितियों में अपने घरों से बाहर निकले और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक लगने वाले लॉकडाउन का पालन करें।
Comments