क्षेत्र की अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका : मुस्लिमों के पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे के दिन क्षेत्र की मस्जिदों में रोजेदार इबादत करते नजर आए। शहरी त
ा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों लोगों ने दोपहर जोहर के वक्त अलग-अलग मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। हालांकि गर्मी होने के बावजूद भी रोजेदार नमाजियों का उत्साह कम नहीं हुआ। इससे पहले लोगों ने रोजा इफ्तारी के लिए स्थानीय बाजारों में खरीददारी भी की। रोजेदारों का बाजारों में सब्जी, फल व खजूर तथा अन्य सामग्री पर ज्यादा जोर रहा। बता दें कि रमजान माह के इस मुबारक महीने में लोग अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रखते हैं। यहां की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के मुफ्ती अहमद साकिर ने जुमे की नमाज अदा करवाते हुए उन्होंने इलाके में अमन शांति की दुआ मांगी। वहीं जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुफ्ती अहमद साकिर ने कहा कि रमजान मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र और तौबा करने का महीना है। इस माह में तौबा करने वालों के गुनाह अल्लाह तबारकताआला माफ कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी की एक बड़ी वबा ने पूरी दुनिया के लोगों को प्रभावित करके रखा हुआ है। इस बीमारी से बचने के लिए हमें भी एहतियात बरतनी के जरुरत है। मस्जिद में आते समय मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी कर पूरा ख्याल रखें।
Comments