रघुनाथ मंदिर में भी लगाया गया कॉविड वैक्सीन टीकाकरण कैंप

Khoji NCR
2021-04-23 11:21:15

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आव्हान पर चलाए जा रहे कॉविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के चलते लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आपको बताते चलें यह पखवाड़ा सीएमओ डॉ क

ृष्ण कुमार के निर्देशन में पिछले कई दिनों से लगातार चलाया जा रहा हथा। ताकि हरियाणा का सबसे पिछड़ा क्षेत्र मेवात कोरोना की लड़ाई लड़ सके और कोरोना सेनानी बन सके। वही इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर मंदिर समिति के तत्वाधान में कोविड वैक्सीन टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रघुनाथ मंदिर समिति के लोगों कॉविड वैक्सीन के टीके लगाने आए स्वास्थ्य कर्मियों को ही कौराना सेनानी मानकर उनसे रिबन कटवाया एक फूल का बुटका देकर उनका अभिवादन किया।तत्पश्चात 45 साल से उपर लोगों का आधार नंबर रजिस्टर किया गया, सबसे पहले टीकाकरण पार्षद संजय बत्रा ने कराया। ताकि कोविड़ वैक्सीन के टीके लगवाने वाले लोगों मैं किसी प्रकार की शंका ना हो फिर उनकी एक सूची बनाकर लोगो को कॉविड का टीका लगाया गया। जिसमें लगभग 59 लोगों ने अपना कॉविड वैक्सीन का टीकाकरण कराकर विशेष भूमिका निभाई। वही ड्यूटी पर मुस्तैद डॉ स्वाति शर्मा व बबिता ने बताया कि जिन लोगों ने पहली बार कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया है उन लोगों के लिए दूसरी डोज डेढ़ महीने बाद लगाई जाएगी,उसके लिए खुद तुम्हारे पास मैसेज आ जाएगा।इस मौके पर पूर्व नपा चैयरमैन अर्जुनदेव चावला, मनोनीत पार्षद महेंद्र कौशिक, यश चावला, तिलक सोनी सहित लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News