नक्शा बनवाने के बहाने बुलाकर की लूटपाट, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-04-23 11:04:49

पुन्हाना, कृष्ण आर्य स्कूल का नक्शा बनवाने के बहाने बुलाकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीडि़त से लूटपाट करने के उपरांत चार

ंटे तक गाड़ी में बैठाकर सडक़ पर घुमाते रहे, फिर वहीं छोडक़र भाग गये। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर लगभग आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई। वैसे इस तरह की वारदात मेवात पुलिस के लिए कोई नई नहीं है। ओएलएक्स व नक्शा पास कराने इत्यादि के बहाने से लूटपाट की सैकड़ो वारदातें स्थानीय पुलिस ने दर्ज भी की हुई है, जिनमें अधिकांश दूर-दराज राज्यों के लोगों के साथ ये वारदातें घटित की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरूण कुमार शर्मा पुत्र बृज मोहन शर्मा निवासी अलीगढ़(उप्र.) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 20 अप्रैल को उसके पास अज्ञात नम्बर से फोन आया कि उन्हें एक स्कूल का नक्शा बनवाना है, आपकी जो फीस बनेगी नक्शा बनाने के बाद आपको दे दी जाएगी। उन्होंने नक्शा बनवाने के लिए अपना शिकरावा गांव के ग्रामीण बैंक के पास बुलवाया। जहां बीतें वीरवार को हम अपनी गाड़ी से पहुंचे तो दो युवक बाईक पर हमें लेने के लिए आ गए। कुछ दूरी चलने के बाद चार युवकों ने अनजान कच्चे मार्ग पर हमारी गाड़ी रूकवाई और हथियार दिखाकर गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके अलावा उन्होंनें एक सोने की हाथ घड़ी, दो सोने की अंगूठी, दो एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन व लगभग दस हजार रूपये नगद छीन लिए। उक्त लोगों ने जबरन हमसे हमारें एटीएम पिन भी पूछ लिए। इसके अलावा उक्त आरोपियों ने लगभग हमें चार घंटे तक गाड़ी में घुमाते रहे और उसी रोड़ पर छोडकर भाग गए। घटना की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी एसआई किशन लाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द हीं आरोपियों को पकडक़र सामान बरामद किया जाएगा।

Comments


Upcoming News