खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नुह जिले के गांव कुर्थला में आज रात तालाब पर सो रहे नसीम नामक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी। पुलिस मोके पर पहु
च कर शव कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल नुह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नसीम पुत्र इस्राइल निवासी बेंसी अपने चाचा इब्राहीम के तालाब पर नसीम बेसी व विकास निवासी कुर्थला एक साथ सो रहै थे। विकास ने बताया की रात करीब एक बजे दो अज्ञात लोग आये ओर हमारी आँखों पर टॉर्च लगादी ओर नसीम को गोली मार दी में वहां से मोंका देख कर भाग लिया। वही नसीम के चाचा इब्राहीम ने बताया की नसीम के पिता ने तीन शादियां की थी जिसमें पहली पत्नी से नसीम और उसकी एक बहन हैं। उन्होंने बताया कि 2004 में नसीम की मां को भी नसीम के सौतेले भाइयों ने मौत के घाट उतार दिया था। जिसका केस अदालत में विचाराधीन है। ओर वसीम फिलहाल जमानत पर आया हुया है। ओर उन्होंने बताया की गांव में इनकी जमीन के बटवारे के लिए पंचायत भी की गईं थी। और उन्होंने शंका जताई है कि इस हत्या में भी उनका हाथ हो सकता है । इस मामले में नुह जिले के डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली थी कि कुरथला गांव के तालाब के पास बने कमरे में एक गोली लगा शव पड़ा हुआ है। अपनी टीम साथ पहुचा तो वहां जाकर देखा तो वह लाश नसीम पुत्र इसराइल निवासी बैसी की थी । मामले की जानकारी मिली कि उनका कोई प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले गांव में पंचायत भी हुई थी। जिसको लेकर हमारी टीम दोनों एंगलों से जांच कर रहे हैं। वही नसीम की बहन ने बताया की आज सुबह करीब 9 बजे वसीम की बहन ने मेरे फोन पर कहा की मेने अपने भाई से कहा था की वो नसीम को ना मारे मगर उन्होंने मेरी एक ना सुनी ओर नसीम हमेशा हमेशा के लिए गहरी नींद सुला दिया। वहीं पुलिस अपनी आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
Comments