नारनौल, 23 अप्रैैल। हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग की ओर से ऊर्जा की बचत करने वाले बड़े एवं छोटे उद्योगों, सरकारी, अर्ध-सरकारी, नगरपालिका, नगर परिषद, सरकारी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक भव
ों, ब्यूरों ऑफ एनर्जी एफिशियंसी स्टार रेटिंग भवनों तथा व्यक्तिगत पुरस्कार जिन्होंने अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नए कार्य, खोज व तकनीक विकसित की है उन सभी को पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। अक्षय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के नामाकंन निर्धारित प्रोफॉर्मा में 5 मई 2021 तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय नारनौल में जमा करवा सकते हैं । निर्धारित पुरूस्कार प्रोफॉर्र्मा वेबसाईट एचएआरईडीए डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि एक मैगावाट से अधिक लोढ़ वाले बड़ें उद्योगों को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक मैगावाट से कम लोढ़ वाले छोटे उद्योगों को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दी जाएगी। सरकारी भवनों, अर्ध सरकारी भवनों, नगरपालिका, सरकारी अस्पतालों को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दिए जाएंगे। वाणिज्यिक भवनों को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दिए जाएंगे। ब्यूरों ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी, स्टार रेटिगं भवनों को प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 4 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 3 लाख रुपए, सर्टिफिकेट व शील्ड दिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत पुरस्कार जिन्होंने अक्षय ऊर्जा व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नए कार्य, खोज, नई तकनीक विकसित की है उनको 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ।
Comments