कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने लिए कई अहम निर्णय

Khoji NCR
2021-04-23 08:37:52

कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए 23 अप्रैल से सांय 6 बजे के बाद बाजार रहेंगे बंद कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एसडीएम से लेनी होगी पूर्वानुमति: उपायुक्त नूंह 23 अप्रैल ( ) उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़

टा ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के दृष्टिगत शुक्रवार से सांय 6 बजे के बाद बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि सरकार द्वारा बाजारों को बंद करने का जो समय तय किया गया है उसके बाद अपनी दुकानों को न खोलें अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा आज लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिला में इन आदेशों की दृढ़ता से पालना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों व कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी तथा कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सम्बंधित एसडीएम से पूर्वानुमति अवश्य लेनी होगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी इन नियमों की पालना कर कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागिता करें। कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क पहने घरों से बाहर न निक लें तथा सामाजिक दूरी भी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि जिला में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न निकलें,सभी दुकानें बंद रखें। कफ्र्यू नियमों की पालना सुनिश्चित करें। अगर कोई व्यक्ति नाईट कफ्र्यू की उलंघना करता है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमें गठित की हुई है, जो दिन-रात गश्त कर रही है। सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी प्रत्येक नियम की पालना करवाएं। कहीं भी नियमों की उल्ंघना पाई जाती है तो अविलंब कार्रवाई करें।

Comments


Upcoming News