- कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए विशेष बातों का रखे ध्यान - घर से बाहर निकलते समय चेहरे को मास्क से ढके - मास्क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना - सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी होगा जुर्माना न
ूंह, 23 अप्रैल( ) उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कुछ बातों का रखे ध्यान। हमारी एवं दूसरों की जिंदगी बहुमूल्य है। घर से बाहर निकलते समय चेहरे को मास्क से ढके। मास्क न हो तो साफ गमच्छा या साफ कपड़े से मुंह को ढके। सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय दो गज की दूरी का पालन करें। मिलने-जुलने के साथ सामाजिक दूरी भी जरूरी है। अब जिला में मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर चेहरा नहीं ढका तो 500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा। खुले में थूकने पर जुर्माना किया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों को साफ व संक्रमण से मुक्त रखना हमारी सबकी जिम्मेवारी है। यही है कोरोना से बचने का ईलाज। उपायुक्त ने कहा है कि जिला में कोरोना की दूसरी लहर को टीकाकरण से रोकेंगे तथा इसके कहर को बढऩे नहीं देंगे। उन्होंने जिला वासियों का आह्वïान किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक बने व सतर्क रहें। घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। कोविड-19 से बचाव के लिए उचित व्यवहार की अनुपालना अनिवार्य है। मास्क न पहनने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। देश मेंं विकसित कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के टीकाकरण के बारे मेंं किसी के बहकावे में न आएं। मौके पर पंजीकरण करवाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं। सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को कोरोना का मेगा टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। पात्र लाभार्थी सरकारी अस्पताल या सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में भी टीका लगवा सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी हर कदम मिलकर जंग लड़े। सभी हैड सेनेटाईजर व मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर चालान किया जाएगा। सीढिय़ां चढ़ते समय रेलिंग का कम से कम प्रयोग करें तथा लिफ्ट का बटन दबाते समय पैन अथवा कोहनी का प्रयोग करें, अगर लिफ्ट में पहले से कोई व्यक्ति मौजूद है तो दीवार की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड हेल्प लाइन नम्बर 7082626686 जारी किया गया। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, तभी कोरोना से लडऩे में आसानी होगी। घर से बाहर निकलते समय अपने नाक व मुंह को मास्क अथवा कपड़े से अच्छी तरह ढकें। बाहर जाने के लिए अलग से जूते या चप्पल रखें। बाजार से सामान लाने के लिए प्लास्टिक की टोकरी एवं हैंड सेनेटाईजर साथ में रखें। बाजार आदि में अनावश्यक वस्तुओं को न छुएं तथा दो गज की सामाजिक दूरी को बनाएं रखें। एटीएम का इस्तेमाल करने से पूर्व एवं बाद में हाथों को सेनेटाईजर से धोएं। उपायुक्त ने कहा है कि केवल जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। सभी नागरिक टीका लगवाने का संकल्प लें, क्योंकि टीका ही कोरोना को हराने का विकल्प है। कोविड के दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है, जिनके लगवाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। टीके को लेकर किसी के बहकावें में न आए। टीका लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा टीका लगवाने हेतु वैबसाईट www.cowin.gov.in पर भी पंजीकरण करवा सकते है। इस महामारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच अवश्य करवाएं।
Comments