मेवात क्षेत्र के समस्त तीर्थों में यहां बसता है माता का शक्ति पीठ चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। अरावली की वादियों में अपने सौंदर्य को समेटे मनसा देवी का मंदिर है जिससे लोग बहुत कम परिचित है। आप
ो बताते चलें मेवात क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका में पांडव कालीन शिव मंदिर को मेवात क्षेत्र का सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है वही जिला नूँँह के गांव मेव बड़ोजी के पहाड़ों के बीच मनसा माई का मंदिर अपने सौंदर्य को समेटे हुए है। जोकि नवरात्रे के महीने मैं लोग अपनी मन्नत मांगने के लिये मत्था टेकने आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर माता रानी की दिव्य पिंडी प्रकट हुई थी जो कि इस मंदिर निर्माण भरतपुर के राजा सूरजमल ने कराया था और यह मेवात क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र बन गया। वही मनसा देवी मंदिर के पुजारी प्रभु दयाल ने बताया कि यहां हर वर्ष दुर्गा अष्टमी व नवमी पर भव्य मेला भरता है।जोकि दिल्ली,गुरुग्राम,उत्तरप्रदेश के लोग माता रानी की पूजा अर्चना के लिए यहाँ एकत्रित होते हैं। परंतु क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया और ना ही किसी भी श्रद्धालुओं को भंडारे की अनुमति नहीं दी गई। सिर्फ मंदिर के पट खुले रखें ताकि लोग पूजा अर्चना कर सके। वही मंदिर के लोगों ने श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन करने से पहले उनके हाथ सेनीटाइज कराएं और मुंह पर मास्क लगाकर ही अंदर जाने की अनुमति प्रदान की गई ताकि पूजन के साथ साथ कोरोना के नियमों का भी पालन किया जा सके और इस महामारी को लेकर पूरी एहतियात भी बरती जा सके।
Comments