पैर फिसलने के कारण जोहड़ में गिरा युवक, डूबन के कारण हुई मौत।

Khoji NCR
2021-04-21 11:30:46

पुन्हाना, कृष्ण आर्य शहर के प्राचीन जोहड़ में एक युवक के पैर फिसलकर ड़ूब जाने से मौत हो गई। जोहड़ में युवक गिर जाने के बाद लगभग छह घण्टे तक स्थानीय लोगों व फायर बिग्रेड़ कर्मियों द्वारा मशक्क

त करने के बाद युवक का कुछ पता हीं नहीं चला, अगले दिन बुधवार को युवक का मृत शरीर पानी में ऊपर आ गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने कार्यवाहीं शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां काली मन्दिर परिसर के निकट एक कमरे में रहने वाले सुरेश का लगभग अठारह वर्षीय पुत्र डब्बू मंंगलवार को करीबन साढ़े चार बजे पैर फिसल जाने के कारण प्राचीन जोहड़ में डूब गया। जैसे हीं लोगों को युवक के जोहड़ में गिरने की सूचना मिली, लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और लोग अपने अपने प्रयासो से बच्चे को ढ़ूंढऩे के प्रयास लगाने लगे। इधर घटना की सूचना स्थानीय सिटी चौकी पुलिस व फायर बिग्रेड़ कर्मियों को दी गई।पुलिस प्रशासन तो कुछ नहीं कर पाया, लेकिन फायर बिग्रेड़ कर्मियों ने अपनी पूरी मेहनत और प्रयास से लगभग छह घण्टे तक युवक को तलाश की कार्यवाहीं जारी रखी। लेकिन देर रात तक सभी प्रयास असफल रहे। बुधवार सवेरे आठ बजे वहां उपस्थित लोगों को युवक का शव दिखाई दिया। तुरन्त स्थानीय युवको ने उस शव को वहां निकाला और पुलिस का सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए माण्ड़ीखेड़ा स्थित अल-आफिया अस्पताल में भेज दिया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि जोहड़ में गिर जाने के कारण युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर कार्यवाहीं शुरू कर दी है। प्राचीन जोहड़ बन रहीं है मौत का ग्रास: शहर के बीचोंबीच स्थित इस प्राचीन जोहड़ को लेकर प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है। बताया जाता है कि जोहड़ काफी वर्ष पुरानी होने के कारण दल दल में तब्दील हो चुकी है। जो अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है तथा कई पशु भी इसमें मौत का ग्रास बन चुके है। हालांकि नगरपालिका प्रशासन इस जोहड़ को खाली करने के नाम पर लाखों रूपये का ड़ीजल व खर्चा कर चुका है। लेकिन इस जोहड़ का आज तक कोई समाधान नहीं निकला है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन का रहा ढ़ीला रवैया: युवक के जोहड़ में गिर जाने के बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन का रवैया ढ़ीला ढ़ाला रहा। युवक को ढ़ूंढने और बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई। हालांकि पुलिस की तरफ से स्थानीय चौकी प्रभारी मौके पर मुस्तैद रहे। लेकिन उनके द्वारा युवक को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए, केवल हाथ पर हाथ रखकर युवक के शव को अपने आप बाहर आने का इंतजार करते दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्रशासन के सारे इंतजाम फेल दिखाई दिए। गुडग़ांव, दिल्ली व फरीदाबाद जैसे शहरों में इतनी बड़ी घटना के लिए प्रशासन गोताखोर, तैराके इत्यादि का इंताजाम कर देते। लेकिन यहां प्रशासन का सुस्त रवैया एक युवक की जान बचाने में नाकामयाब रहा। जोहड़ को खाली कराने की मांग: मौत का ग्रास बन रहीं इस जोहड़ को खाली कराने की स्थानीय लोगो ने प्रशासन व सरकार से मांग की है। लोगों का कहना है कि इस जोहड़ में पहले भी जोहड़ किनारे रहने वाले लोग गिर चुके है। सरकार और प्रशासन को इस जोहड़ के प्रति कड़े कदम उठाते हुए तुरन्त प्र्रभाव से खाली कराना चाहिए, ताकि कोई ओंर इस जोहड़ में मौत का ग्रास नहीं बन सके।

Comments


Upcoming News