पूनम चौधरी ने किया किसानों के आंदोलन का समर्थन

Khoji NCR
2020-11-28 11:00:33

नांगल चौधरी( कृष्ण कुमार) केंद्र की सरकार द्वारा कृषि संबंधी बनाए गए तीन कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए प्रमुख समाजसेविका पूनम चौ

री ने कहा मैंने हमेशा किसान, मजदूर और कमेरों के हकों की लड़ाई लड़ी है। पूनम चौधरी कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली कूच कर रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी और बॉर्डर को सील करना बेहद निंदनीय है। कृषि संबंधी तीनों कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए पूनम चौधरी ने कहा कि प्रजातन्त्र में कोई भी कानून बनता है तो वो जनता एवं संगठनों को ध्यान में रख कर बनाना चाहिए। कृषि कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार को किसान संगठनों से बात कर उनकी राय लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के खिलाफ जब किसानों ने संगठित होकर विरोध शुरू किया तो बजाय उनकी बात को सुनने के सरकार द्वारा प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को गिरफ्तार करना प्रजातंत्र में उनके अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि अब भी समय है केंद्र सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए किसान संगठनों की बात सुने और उनकी एमएसपी बरकरार रखने एवं इसकी उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सजा के प्रावधान जैसी मांगों को पूरा करे। पूनम चौधरी ने कहा कि किसानों के खिलाफ साजिश केवल भाजपा ही नहीं कर रही बल्कि इनलो व कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है। आज इनलो व कांग्रेस जो कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे किसानों के समर्थन में घडिय़ाली आंसू बहा रही है।

Comments


Upcoming News