नासिक के अस्पताल में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक; सप्लाई रुकने से 22 मरीजों ने तोड़ा दम

Khoji NCR
2021-04-21 10:06:25

नासिक, । कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र में नासिक (Nashik) के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल (Dr Zakir Hussain Hospital) में ऑक्‍सीजन लीक (Oxygen Leak) होने से हड़कंप मच गया। हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई। अस्‍पताल के एक ऑ

्‍सीजन टैंकर में अचानक तेज मात्रा में ऑक्‍सीजन लीक होने लगी। जिसे देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। नासिक के अस्‍पताल में ऑक्सीजन लीकेज की घटना पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का कहना है कि जो हुआ वह काफी दुखद है। इस हादसे 22 लोगों की मौत हो गई, जो मन का काफी विचलित करने वाली है। मेरी प्रशासन से मांग है कि जरूरत अनुसार मरीजों को दूसरे अस्‍पतालों में स्थानांतरित किया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए। हम घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) और पालिका आयुक्त कैलाश जाधव के अनुसार इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्‍य कई लोगों की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दरअसल ऑक्‍सीजन लीक होते ही कुछ समय के लिए ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई रोकी गई थी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार लीकेज के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे से ठप पड़ी हुई है। जिससे वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई। घटना के समय अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन लीक होने के बाद से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी और उन्‍हें तुरंत दूसरे दूसरे अस्‍पतालों में भर्ती करवाया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अब लीकेज को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है। राजेश टोपे ने बताया टैंकर के वॉल्व्स में लीकेज के कारण ऑक्सीजन अस्‍पताल परिसर में फैल गई थी। गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के कारण देश पहले ही ऑक्‍सीजन संकट से गुजर रहा है। प्रतिदिन कई कोरोना मरीजों की मौत ऑक्‍सीजन न मिलने के कारण हो रही है।

Comments


Upcoming News