सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर ही कोरोना से बचा जा सकता है:- रोहित जैन

Khoji NCR
2021-04-21 10:03:15

सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर ही कोरोना से बचा जा सकता है:- रोहित जैन फिरोजपुर झिरका:- पुष्पेंद्र शर्मा। देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर के मामले ने पूरे देश और प्रदेश को

हिला कर रख दिया है। हम सभी का यह उत्तर दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देश का पालन करें। कोविड-19 के टीके लगवाने में सहयोग करें तभी इस कोरोना महामारी से निजात दिलाई जा सकती है। उक्त बातें युवा रोहित जैन ने कही। रोहित जैन ने शहर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सब शहर के युवाओं की जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने आसपास रहने वाले गली मोहल्लों में कोविड-19 के दिशा निर्देशन के पालन को लेकर एक मुहिम चलाएं और हर घर में जाकर दूरी बनाते हुए उनको सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दें । सरकार द्वारा दिशा निर्देश और गाइड लाइन पर चलते रहे तो देश और प्रदेश को लॉक डाउन की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संभव है कि महामारी को लेकर जो खतरा हमारे सब के ऊपर मंडरा रहा है वह सावधानी मास्क लगाना समय-समय पर हाथों को धोना आदि से टाला जा सकता है। रोहित जैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन बखूबी अपना काम को अंजाम देकर समय-समय पर चालान काटने की प्रक्रिया पर जोर दे रहा है। सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन के मुताबिक मास्क लगाते हुए ग्राहक को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करना है। उक्त बातें फिरोजपुर झिरका किराना यूनियन के प्रधान पंकज जैन ने कही। पंकज जैन ने कहा कि सभी दुकानदारों को फोन के माध्यम से ग्रुप में मैसेज डाल दिया गया है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें । दुकान पर ज्यादा ग्राहकों की भीड़ जमा नहीं होने दे साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जरूर जागरूक करें। उन्होंने सभी दुकानदार भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अपने स्तर पर काम कर रही है । हमारा सब का भी फर्ज बनता है कि हम सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने नियमित दरों पर ही सामान को दें । जैन कन्या महाविद्यालय के महासचिव एवं समाजसेवी गौरव जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवाओं से अपील रंग लाने लगी है । युवाओं ने अपने गली मोहल्लों में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के साथ मास्क लगाने की अपील शुरू कर दी है। गौरव जैन ने बताया कि शहर के युवाओं का एक दल वार्ड 12 से शुरुआत करता हुआ, सभी वार्डों में जाएगा। गौरव जैन ने कहा कि युवाओं को आगे आकर सरकार के नियमों की जानकारी लोगों को देनी चाहिए। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार कोरोना महामारी से बचाने का प्रयास कर रही है। हमें सरकार के नियमों का पालन करते हुए इस महामारी से बचना है । यह तभी संभव है सब हम सब मिलकर इस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है। उस मुहिम में अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को जागरूक करें ताकि इस कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।

Comments


Upcoming News