सौंध गांव में रक्तदान कर मनाया झण्डा दिवस

Khoji NCR
2020-11-28 10:30:07

हथीन / माथुर : समीपवर्ती गाँव सौंध के ग्रामवासियों के सहयोग से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने झण्डा दिवस के अवसर पर बाबा लाल दास जी मन्दीर के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कि

या। जिसमें 50 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर देश को समर्पित किया। शिविर का संयोजन समाजसेवी चेतन सौरोत , समाजसेवी नेपाल सिंह और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ गांव के ही हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष लखविंद्र सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सौरोत,ज्ञानदीप स्कुल के महेश शर्मा, सरपंच सत्यदेव, मानस स्कुल के शिव कुमार, बजरंगदल के मेघश्याम , सुखराम, मा. प्रदीप,भूपेन्द्र मित्तल,पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजक अल्पना मित्तल,डा. रवि, राजेश ने किया। चेतन सौरोत ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। विकास मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के इलाज में सहायक होने के अलावा, कई आपातकालीन सर्जरी, सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों की सर्जरी इत्यादि सभी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। कई बार समय पर रक्त का मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, कोरोना के कारण देश में रक्त की कमी ना हो इसीलिए ग्रामवासियों के साथ मिलकर ने रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर मीना, मनीषा, गीता बबिता आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News