तावडू के गांव छारौडा में सरकार की जल जीवन मिशन योजना फेल, नहीं लगे आज तक पानी के कनेक्शन, ग्रामीणों में रोष।

Khoji NCR
2021-04-20 11:18:04

तावडू, 2० अप्रैल (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव छारौडा में जल जीवन मिशन 2022 के तहत पिछले 1 साल मे 5 बार कनेक्शन सूची तैयार की जा चुकी है। जिसके लिए 590 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन आज तक 1 भी ठूंटी गांव मे

नहीं लगी है। जिससे ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार की जल जीवन मिशन योजना मात्र दिखावा है। ग्रामीण सत्तार, जाकिर हुसैन, कायम खान, आसीन सरपंच, इरफान पंच, आदि ने बताया कि जल जीवन मिशन 2022 के तहत पिछले 1 साल मे 5 बार कनेक्शन सूची तैयार की जा चुकी है। लेकिन आज तक 1 भी कनेक्शन गांव में नहीं लगा है। जिससे सरकार कि जल जीवन मिशन योजना केवल दिखावा साबित हो रही है। सरकार का हर घर नल द्वारा जल देने की योजना केवल दिखावा साबित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह पहले भी 2 बार लिखित शिकायत एसडीओ को दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है।

Comments


Upcoming News