तावडू, 2० अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर की नई अनाजमंडी में गत 1 अप्रैल से आरंभ हुई गेहूं की सरकारी खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। मंडी आढतियों की मांग पर
प्रशासन ने गेहूं को तावडू मंडी में ही रखने की सुचारू व्यवस्था कर दी। जिसके चलते किसानों सहित व्यापारी वर्ग में भी खुशी देखने को मिल रही है। वहीं गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे वेयर हाऊस मैनेजर जगदीश बांगर ने बताया कि गेहूं वेयर हाऊस द्वारा किया जा रहा और गेहूं अब तावडू मंडी में ही रखा जा रहा है। वहीं मार्किट कमेटी सचिव राजीव सौलंकी ने बताया कि गत दिनों की अपेक्षा गेहूं की आवक कम होने लगी है। वहीं किसानों को मंडी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। किसान प्रवेश द्वार से गेट पास लेकर अपनी फसल आढत पर डाल देते हैं। वहीं मंडी प्रशासन द्वारा बिजली, पानी, टॉयलेट आदि की सुविधा किसानों के लिए की हुई है। मंडी प्रशासन ने किसानों से आहवान किया कि वह मास्क लगाकर मंडी में अपनी फसल बेचने आएं और शोसल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें।
Comments