तावडू रोड के दुकानदार नहीं रखेंगे मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश, सरकारी नियमों का करेंगे पालन।

Khoji NCR
2021-04-20 11:13:05

तावडू, 2० अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकानें खुल जाने से व रोड के दुकानदारों को इसकी सूचना न देने पर रोड के दुकानदारों में रेडीमेड ऐसोशिएशन के

प्रति रोष नजर आया। रोड के दुकानदारों ने बाजार में खुली हुई दुकानों के दुकानदारों को दुकान बंद करने की अपील की व यदि दुकान बंद नहीं करते तो भविष्य में उन्हें दुकान बंद न करने के लिए कहा गया। जिस पर सभी दुकानदार राजी हो गए। लेकिन कुछ दुकानदार अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर बैठ गए। इस दौरान दुकानदारों की 1 बैठक रेडीमेड ऐसोसिऐशन के प्रधान के प्रतिष्ठान पर हुई। जहां दुकानदारों ने उक्त विषय को लेकर तनाव बन गया। वहीं रोड के दुकानदाों का कहना था कि ऐसोसिएशन जब चाहे कोई भी निर्णय लेकर दुकानें खुलवा व बंद करवा देती है। इस विषय में उन्हें सूचना तक नहीं दी जाती, तो यूनियन का क्या फायदा। वहां मौजूद यूनियन के प्रधान ने बताया कि गत सोमवार को कुछ व्यापारियों ने लॉकडाउन के मध्यनजर दुकान खोलने का निर्णय लिया था। जिसकी सूचना वटसअप के माध्यम से भेजी गई थी। लेकिन दुकानदारों ने कहा कि इस विषय में या तो सभी दुकानदारों को बुलाया जाना चाहिए था, या फिर एक-दूसरे के माध्यम से सूचना देनी चाहिए थी। ऐसा नहीं हुआ, जिससे दुकानदारों में भारी रोष दिखाई दिया। इस बात को लेकर दुकानदारों में तनाव बन गया और रोड के दुकानदारों ने साफ कहा कि वह सरकार के आदेशों की पालना करेंगे और साप्ताहिक अवकाश मंगलवार का नहीं रखेंगे।

Comments


Upcoming News