जागरूकता अपनाकर साइबर ठगी होने से बचें-एसपी

Khoji NCR
2021-04-20 11:07:30

हथीन/माथुर: पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी दीपक गहलावत द्वारा साइबर अपराध के संबंध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा निर्देशों को अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है। उन

्होंने कहा कि एसएसपी ने निर्दश दिए हैं कि फोन कॉल/एसएमएस अन्य किसी माध्यम से ओटीपी, यूपीआई, एमपीआईएन, एटीएम पिन, और सीवीवी किसी के साथ शेयर न करें, केवाईसी के लिए एसएमएस पर ध्यान ना दे और ना ही एसएमएस में दिए गए मोबाईल नम्बर पर कॉल करें, एसएमएस-व्हॉटसअप पर आए किसी भी लिंक को क्लिक ना करें, ध्यान रहे कि पैसे कभी रिसीव नहीं किए जाते। जब भी कोई हमें पैसा ई-वेलेट के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से भेजता है तो अपने आप हमारे खाता में जमा हो जाते हैं तथा बैंक से मैंसेज हमारे फोन पर आ जाता है। इसके अलावा एसएसपी ने निर्देश दिए कि किसी के कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप जैसे क्वीक स्पोर्ट, ऐनी डिस्क, टीम व्यूवर, ऐयरड्राड आदि को प्ले स्टोर से डाउनलोड न करे और ना ही इनके आईडी व पासवर्ड किसी से शेयर करें, फोन, ईमेल, एसएमएस, व्हॉटसअप या न्यूज पेपर में दिए गए नौकरी, लॉटरी, पॉलसी बोनस, सस्ता लोन आदि के विज्ञापनों पर भरोसा न करे तथा दिए गए पेटीएम एकाऊंट, बैंक एकाऊंट में पैसा ना डलवाएं। इसके अलावा ओएलएक्स या अन्य ऑनलाईन शॉपिंग एप पर सामान खरीदते व बेचते समय रिक्वेस्ट मनी लिंक का का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन शॉपिंग एप पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करें, एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सकें, बिना गार्ड वाले एटीएम मशीन को इस्तेमाल करने से बचें, एटीएम पिन को हाथ से छुपाकर डालें, एटीएम पिन को समय-2 पर बदलते रहना चाहिए। एसएसपी दीपक गहलावत ने कहा कि फेसबुक, व्हॉटसअप, मैसेंजर आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहें, फेसबुक, व्हॉटसअप, मैसेंजर, ईवैलेट, फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि एप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है। जिससे ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हॉटसअप, मैसेंजर आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गूगल पर सर्च किए गए कस्टूमर केयर नम्बर का इस्तेमाल न करें, धोखा हो सकता हैं। एसएसपी दीपक गहलावत ने कहा कि कोई भी आनलाईन धोखाधडी होने पर तुरन्त अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन को शिकायत जरूर करें तथा सम्भव हो सके तो ऑनलाईन साईबर पोर्टल साइवर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर और हैल्पलाईन नम्बर 155260 पर कॉल करके अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराएं। एसएसपी ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है, जागरूक रहें सुरक्षित रहें।

Comments


Upcoming News