पुलिस कर्मियों के तबादलों को लेकर हाई कोर्ट ने डीजीपी को दिया नोटिस

Khoji NCR
2020-11-28 10:13:21

हथीन / माथुर : पलवल जिला सहित तीन जिलों के 127 पुलिस कर्मियों के अंतर जिला तबादलों एवं उनको पब्लिक डीलिंग से दूर रखने के आदेशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। हाई कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी ह

ियाणा एवं सरकार को नोटिस देकर जबाव देने को कहा है। अब आगामी सुनवाई 10 दिसंबर को होगी । पुलिस कर्मियों के एडवोकेट रणधीर सिंह हूडा ने बताया कि तबादले आदेश नए नियमों के प्रक्रिया गत ढंग से किए गए हैं। वहीं पुलिस स्टाफ को बिना उनकी सुनवाई के सजा दे दी गई है। जिन कर्मियों को सजा देकर छह माह तक पब्लिक डीलिंग से दूर रखने के आदेश दिए गए हैं उन पुलिस कर्मियों को हाल ही में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारियों ने सम्मानित भी किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगामी सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि पलवल जिला के 47 पुलिस कर्मियों को दूरदराज ज़िलों में हाल ही में स्थान्तरित किया गया है।

Comments


Upcoming News