दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में लोगों ने कराया कंजिकाओ को सामूहिक भोज।

Khoji NCR
2021-04-20 10:55:09

चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- पिछले 7 दिनों से चल रहे माता के नवरात्रे पर लोग जहां पूजा अर्चना व्रत आदि कर रहे हैं। वही लोगों ने मां भगवती के व्रत को सफल बनाने के लिए नवरात्रे के आठवें दिन दुर्गा

ष्टमी पर महामाई की ज्योत चलाकर भोग लगाया और कंजिकाओ को अपने घर सामूहिक भोज के लिए आमंत्रित किया। तथा उनका आदर सत्कार कर पुष्प वर्षा भी की गई,साफ पानी से उनके पैर धोए और माथे पर रोली वे चावल लगाकर उनके सर पर माता की चुनरी भी उड़ाई गई सभी कंजिकाओ को माता का स्वरूप मानकर पंगत में बिठाकर हलवा,पूरी,सब्जी से सामूहिक भोज कराया तथा साथ में कंजिकाओ के साथ एक लांगुर को भी भोजन कराया। और अपने सामर्थ्य अनुसार कंजिकाओ को दक्षिणा में रुपए भेंट स्वरूप देकर उन्हें विदा किया। और लगातार 9 दिनों तक माता रानी के नवरात्रे के व्रत पूर्ण होने की मन्नत मांगी। ------------------------------------------------------------------ किया गया भंडारे प्रसाद का आयोजन दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर गढ़अंदर के प्राचीन देवी मंदिर पर भक्तों का काफी संख्या में पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में लोगों ने माता रानी का लाल रंग का ध्वजा चढ़ाया और माता की प्रतिमा को दूध से स्नान कराकर रोली चावल से माता का तिलक किया और घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना की। लोगों ने इस अवसर पर माता का यज्ञ करवाया और माता रानी का भंडारे प्रसाद का आयोजन कराया तत्पश्चात लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।

Comments


Upcoming News