नव निर्माणाधीन रोड के रास्ते की रुकावट बने बिजली पोल

Khoji NCR
2021-04-20 07:23:12

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह से गहबर बडोजी रोड की आधारशिला भाजपा सरकार में 26 जनवरी 2019 को पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री राव नरवीर द्वारा की गई थी इस रोड को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अं

र्गत नवीनीकरण करके 18 फीट चौड़ा बनाया जाना था जिसके लिए सरकार द्वारा कुल बजट 1 करोड 62 लाख रुपए का पास किया गया था तथा सड़क बनाने का पूरा कार्य मई 2021 में संपूर्ण होना है जिसे लेकर विभाग में समय रहते सड़क बनाने का कार्य शुरू किया है लेकिन सड़क के निर्माण में अनेकों समस्याएं आ रही हैं जैसे की सड़क के साथ गांव गहबर के नजदीक गांव ग्रामीणों ने उस सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है और सड़क पर अपने मकान बनाए हुए हैं साथी बड़ी समस्या जब आ गई जब बिजली विभाग ने पहले से ही बिजली के पोल बीच रास्ते में खड़े किए हुए हैं जिसके कारण रोड की चौड़ाई 18 फीट होने में एक बड़ी समस्या आ रही है जिसके बारे में लोक निर्माण विभाग के उप मंडल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की बिजली विभाग को लिखित रूप में बताया गया है कि वह बिजली के पोल को रास्ते से हटा कर सही स्थान पर लगा दे लेकिन आज तक बिजली विभाग ने उपरोक्त रास्ते से पोलो को नहीं हटाया है जिसके कारण रोड को बनाने में अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही हैं इस बारे में भाजपा के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी ने बताया की उपरोक्त रोड को बनाने में काफी समय लग रहा है और बिजली के पोल सड़क बनाने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं जिसके कारण अगर यह बिजली के पोल ऐसे ही बीच रोड में और किनारों पर लगे रहे तो दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहेगा क्योंकि हाई वोल्टेज की तार से जब भी कोई दुर्घटना होती है तो उसका परिणाम भयंकर निकलते हैं इसके लिए मैं लोक निर्माण विभाग के उप मंडल अधिकारी से दरखास्त करता हूं की बिजली के फूलों को रास्ते से हटा कर सही प्रकार से रास्ता बनाएं जिससे कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का सपना पूरा हो सके और यातायात की बेहतर सुविधा ग्रामीण वासियों को मिल सके।

Comments


Upcoming News