राजमार्ग पर दोनों तरफ हुए अतिक्रमण से प्रतिदिन लग रहा है जाम

Khoji NCR
2020-11-28 10:12:53

हथीन / माथुर :हथीन के उपमंडल हॉस्पिटल के सामने प्रांतीय राजमार्ग के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से प्रतिदिन जाम लग रहा है। रविवार को भी कई कई बार जाम लगा रहा ,इस कारण वाहनों की

तारें लग गईं। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजमार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने सड़क की पटरी के साथ साथ मुख्य सड़क तक दुकानें लगाई हुई हैं। इस कारण उपमंडल हॉस्पिटल के सामने से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन प्रतिदिन बाधा पहुंचती है। जाम में सरकारी हॉस्पिटल के वाहन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंस जाते हैं। न्यायिक अधिकारियों के वाहन भी अदालत के लिए यहीं से गुजरते हैं। वे भी जाम में फंस जाते हैं। पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय एसडीएम के वाहन भी फंसते रहे हैं इसके बावजूद अतिक्रमण हटा कर जाम का स्थाई समाधान करने के लिए कोई उपाय नही किए जा रहे हैं। रविवार को भी जाम की स्थिति बनी रही। इलाके के लोगों ने मांग की है कि अतिक्रमण को अविलंब हटाया जाए। इस बारे में हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने भी स्वीकार किया कि जाम लग रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इस संदर्भ में निर्देश देकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

Comments


Upcoming News