पुन्हाना खंड शिक्षा अधिकारी बने धर्मवीर सिंह,

Khoji NCR
2021-04-19 12:36:22

नीमका स्कूल मे हुआ फूलों से सवागत खोजी/ राकेश वर्मा पुन्हाना। 19 अप्रैल सोमवार, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमका मे कार्यरत प्रिंसिपल से बीईओ बन्ने पर धर्मवीर सिंह को विध्यालय स्टाफ व ग्रा

म पंचायत नीमका की तरफ से,तथा एसएमसी सदस्यों ने विद्यालय के प्रांगण में पुन्हाना खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह को बुक्का व फूल मालाओं से नवाजा गया। 16 अप्रैल को प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह ने पुन्हाना खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला, पिछले कार्यकाल में धर्मवीर सिंह ने शिक्षा के प्रति बडी महनत ओर लगन से कार्य किया है। बीईओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि ब्लॉक में जो सरकार द्वारा जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उन्हें पूरी इमानदारी के साथ उन्हें पूरा करुंगा,सबको एक साथ लेकर चलेंगे, पूरे ब्लॉक के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते हुए पूरा स्टाफ नियमों का पालन करें बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा दें, सरकार ने बच्चों का स्कूल आना बंद कर रखा है जिस तरह पिछले लॉकडाउन में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई थी उसी प्रक्रिया से इस बार भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, इस मोके पर पुन्हाना खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह,श्री जाहांगीर खान प्रवक्ता, मोहम्मद फारुख, मुख्य शिक्षक, लियाकत अली,केके शर्मा, केपी सिंह, जेपी शर्मा, सुरेश, राजू खांन, इरसाद खांन एमएमपी स्कूल , दीन मोहम्मद सरपंच, अरसद एडवोकेट,तालिम एडवोकेट, जावेद प्रधान,याहाया इब्राहिम,असगर पंच,इरसाद ठेकेदार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कोरोना के चलते नियमों का पालन करते हुए शोशल डिस्टेंस का खाश ध्यान रखा गया।

Comments


Upcoming News