युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास, पुलिस को दी शिकायत।

Khoji NCR
2021-04-19 12:35:17

आरोपियों ने युवती के माता-पिता को भी बुरी तरह पीटा पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना सिटी चौकी के अन्तर्गत आने वाले गांव में अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ घर मे घुसकर जबरदस्ती करने का मामला प्

रकाश में आया है। इस दौरान युवती के माता पिता को भी आरोपियों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। युवती में मेडिकल कराकर पुलिस को शिकायत दे दी है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। वहीं घटना के बाद पुन्हाना की नाथियावाली धर्मशाला में समाज के प्रमुख लोगों की पंचायत हुई। जिसमें घटना पर गहरा रोष जाहिर करते हुये आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस को दी शिकायत मे पीडि़त युवती ने बताया कि रविवार 18 अप्रैल को उसके पिता जी और मां घर पर ही मौजूद थे। उसी समय गांव के सकील,आमिन, साबिर, अय्यूब अपने साथियों के साथ हमारे घर में आए और बलात्कार की नियत से उसके पिता व मां पर हॉकी व फावडो से हमला कर दिया । हमले में उसके पिता बेहोश हो गये। आरोपियों ने उसकी मां को पकडकर उसके साथ अभद्र और शर्मनाम हाथापाई की। पीडि़त युवती ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गंदी नियत से हाथापाई करते हुये उसे पकडा और उसके कपडे फाड दिये। इस दौरान उन्होंने बचाने के लिये शोर मचाया लेकिन एक दो मिनट तक मौके पर कोई नहीं आया। कुछ देर बाद आस पडौस के लोग मौके पर आ गये। पीडिता ने बताया कि इस दौरान आरोपियों से अपने आप को बचाती रही और संघर्ष करती रही जिसमें उसके शरीर पर चोटे भी आई। पीडित युवती ने बताया कि वो अपने मां और पिताजी के साथ अर्धनग्न अवस्था में पुलिस चौकी पंहुची। इस दौरान महिला पुलिस कर्मचारियों ने उसके कपडे बदलवाये और मेडिकल कराया। फिलहाल पीडित युवती ने पुलिस को शिकायत दे दी है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। " शिकायत मिल चुकी है , कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।" हरदेव सिंह सिटी चौकी इंचार्ज, पुन्हाना घटना से लोगों में रोष:- रविवार को अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई घटना को लेकर इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों में रोष है। सोमवार को नथियावाली धर्मशाला में बाबा हरपाल नाथ की अगुवाई में शहर के प्रमुख लोगों की बैठक हुई और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। पंचायत में कहा कि इस गांव में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो युवतियों को गांव के युवक बहला फुसला कर ले गये। गांव में अनूसूचित जाति के केवल चार पांच परिवार ही है। वहीं पंचायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। पंचायत में समाजसेवी धर्मवीर सैनी, रतनलाल पूर्व थानेदार, सतपाल बडगुजर, दीपक राजस्थानी, दीपचंद बाल्मिकी, अमरसिंह सरपंच, टेकचंद सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News