होडल, 19 अप्रैल, डोरीलाल गोला ग्रामीण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यापकों की बैठक गांव कुशक में स्थित जेहोवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल क
चेयरमैन करमबीर बैसला ने की। बैठक में चार दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। कोरोना महामारी को बढते कदमों को देखते हुए बैठक में सभी अध्यापकों ने यह निर्णय लिया कि वह सरकार की सभी गाइडलाइन को फोलो कर सरकार के आदेशों की पालना करेंगे। इसके अलावा अध्यापकों ने कहा कि क्षेत्र में जो फर्जी मान्यता व बगैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं उन स्कूलों की शिकायत शिक्षा विभाग व सरकार से कर उन स्कूलों को बंद कराया जाएगा। बिना एसएससी के कोई भी स्कूल बच्चे को दाखिला नहीं देगा और कोई स्कूल बिना एसएससी के बच्चे को दाखिला देता है तो उसे पहले स्कूल की आधी फिस जमा करनी होगी। इसके अलावा जो बच्चे अब तक किसी भी स्कूल में गए हैं वह स्कूल पिछले स्कूल से एसएलटी मगवाएंगा। बैठक में इन सभी बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद अध्यापकों ने शपथ लेते कहा कि बैठक में जो सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए हैं वह उन्हें पूरी तरह से निभाएंगे। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान राजबीर, मोहन श्याम शर्मा खाम्बी, सतीस, राजेंद्र खटाना, अनिल खटाना, रवींद्र वैशला, प्रेम कुमार के अलावा दर्जनों स्कूलों के अध्यापक मौजूद थे।
Comments