कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Khoji NCR
2021-04-19 11:33:58

हथीन/माथुर : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं हिंदुस्तान स्टाउट्स एंड गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आगरा चौक के समीप स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल से कोविड-19 से

बचाव के लिए एक जागरूकता साइकिल रैली को झंडी दिखाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्या न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष शर्मा तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य आयुक्त शिव प्रसाद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि यह साइकिल रैली आगरा चौक से पुराना जीटी रोड से पुराना सोहना मोड, हथीन गेट, सेक्टर-2, नूंह रोड, नागरिक अस्पताल होती हुई नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस साइकिल रैली में हिस्सा लेने वाले स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स ने साइकिल रैली के साथ-साथ पुराना सोहना मोड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में लोगों को फेस मास्क लगाने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार अच्छी तरह से धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, गर्म पानी पीने, इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पद्वाथों का सेवन करने, जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जहां लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है वहीं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग तथा मानव अधिकारों के लिए जागरूक करने का कार्य भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 की दूसरी लहर ले देश को जकड़ रखा है। लोग भी लापरवाह हो गए हैं। लोगों को फेश मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने व अपने हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने के प्रति जागरूक करने के लिए यह साइकिल रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव ही एकमात्र उपाय है। लोग वैक्सीनेशन लगवाने के बाद भी बचाव के नियमों का पालन करें। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टीम द्वारा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ-साथ फेस मास्क, हैड सैनेटाइजर तथा आवश्यक हिदायतों एवं उपायों की पम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, अधिवक्ता नारायण सिंह परमार, वीरेंद्र भाटी, रणसिंह तेवतिया, स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव यशपाल सिंह, जिला आईटी कमिशनर पहलाद डागर, सुंदर, गीता माही, डा. रूपलाल, एएसआई केशवदत्त सहित स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News