ईपीसी आधारित ढाबों और आरओडब्ल्यू के साथ लगती शराब की दुकानों को हटाने के दिए निर्देश

Khoji NCR
2021-04-19 11:32:53

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की फैंशिंग को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्यवाही हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि छह लेन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 114

िलोमीटर से 136 किलोमीटर तक ईपीसी बेसिस के ढाबों (भोजनालयों) और आरओडब्ल्यू के साथ लगती शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे कई ढाबों (भोजनालयों) और शराब की दुकानों को खोला गया है। ढाबा एवं शराब की दुकानों के मालिकों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के आरओडब्ल्यू के साथ एनएचएआई द्वारा लगाई गई फैंशिंग को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया है और पेड-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है। उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर ट्रक और बस चालक वर्तमान में ढाबों व शराब की दुकानों के मालिकों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई फैंशिंग के कारण इन ढाबों व शराब की दुकानों तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आरओडब्ल्यू के माध्यम से अनधिकृत रूप से पहुंचते हैं। यह सडक पयोगकर्ता अपने वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चलती हुई राह की तरफ पार्क करते हैं जो एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का खतरा बना देता है तथा यह ईपीई (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) पर ट्रैफिक के लिए असुरक्षित होता है। इसके अलावा सडक उपयोगकर्ताओं को दुर्घटना होने का लगातार जोखिम रहता है। विभिन्न स्थानों पर ढाबों व शराब की दुकानों के स्थानों पर बाड़ (फैंशिंग) की मरम्मत एनएचएआई के ईपीसी ठेकेदारों द्वारा की गई है। लेकिन उन स्थानों पर ढाबों व शराब की दुकानों के मालिकों ने दोबारा से उस फैंशिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसलिए जिला पलवल में आरओडब्ल्यू के साथ मौजूद ढाबों व शराब की दुकानों को हटा दिया गया है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने फिर से जिले में एक्सप्रेसवे के कुछ स्थानों पर ढाबे, भोजनालय खोल दिए हैं। उपायुक्त ने इन ढाबों व शराब की दुकानों को पुन हटाने तथा संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाने के सख्त निर्देश दिए हैं ताकि सरकार की संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Comments


Upcoming News