कंटनमेंट जोन की निगरानी रखने तथा सावधानियों बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी

Khoji NCR
2021-04-19 11:31:11

हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कंटनमेंट जोन की निगरानी रखने तथा स

वधानियों बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। लोगों द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने और फेस मास्क लगाने, हाथों की स्वच्छता और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय निर्देशों में उचित व्यवहार को भी शामिल किया गया है, जिसका पूरे देश में कड़ाई से पालन किया जाना है। कोविड-19 मामलों में लगभग 5 महीनों तक लगातार गिरावट के बाद पिछले कुछ हफ्तों से कोविड मामलों की संख्या में बढ़ते रुझान के दृष्टिïगत यह काफी हद तक लोगों द्वारा विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के पालन में शिथिलता के कारण होता है। इसलिए त्यौहारों व समारोह के दौरान दिशा-निर्देशों जैसे कि चेहरे का मास्क पहनना, हाथ की सफाई और लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करना इत्यादि का पालन सुनिश्चित करना और सीओवीआईडी उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करना अति महत्वपूर्ण हो गया है। कोविड-19 के विरूद्ध विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में सफलतापूर्व आगे बढ रहा है। लोगों को इस कोविड वैक्सीनेशन में भाग लेकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए। उपायुक्त नरेश नरवाल ने लोगों से कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए आवश्यक उपाय करने और साथ ही साथ उन्होने लोगों से आह्वïान किया कि वे कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई हिदायतों का सख्ती से पालन करें, ताकि वैश्विक महामारी को पूरी तरह से दूर किया जा सके। इसके अलावा प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आवश्यक दिशा-निर्देश का व्यापक रूप से कार्यान्वयन तथा अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Comments


Upcoming News