नवरात्रे के सातवें दिन मां कालरात्री की हथीन के मंदिरों में की भक्तजनों ने पूजा

Khoji NCR
2021-04-19 11:27:25

हथीन/माथुर : हथीन के विभिन्न मंदिरों में नवरात्र के सांतवे दिन भक्तों ने मां कालरात्री की पूजा अर्चना की। कालरात्री माता को देवी दुर्गा के नौ रूपों में से सांतवा स्वरूप कहा गया है। भक्तजनों क

ा मानना है कि मां कालरात्री भक्तों पर परम अनुकंपा दर्शाने वाली माता हैं। भक्तों के लिए सुलभ और ममतामयी होने की वजह से माता को शुंभकरीभी कहा गया है तथा चामूंडी देवी भी कहते हैं। मां कालरात्री की विधि अनुसार पूजा अर्चना करने पर मां अपने भक्तों को मोक्ष प्रदान करती है।

Comments


Upcoming News