अब डॉक्टरों को ओपीडी स्लिप में दवाओं का पूरा नाम लिखना होगा

Khoji NCR
2020-11-28 10:11:52

हथीन / माथुर : अब सरकारी हॉस्पिटल्स में सेवारत डॉक्टरों को मरीजों की ओपीडी स्लिप में दवाओं का पूरा नाम लिखना होगा। जिससे संबंधित फार्मासिस्ट को दवा वितरण में आसानी हो सके। इसके लिए स्वास्थ्य

विभाग के मुख्यलय से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।निर्देशों में निर्देश दिए गए हैं कि सभी डॉक्टर्स जेनरिक दवाएं लिखते समय उनका पूरा नाम लिखें। अब तक डॉक्टर ओपीडी स्लिप में दवाओं के नाम शार्ट में लिखते थे। कई बार शार्ट नाम के चलते फार्मासिस्ट दवाओं के नाम ढंग से नही पढ़ पाते थे। मरीज दवाइयां दिखाने डॉक्टर्स के पास जाते थे डॉक्टर बताते थे कि यह दवा नही दूसरी दवा लिखी थी। जिससे असहज स्थिति बन जाती थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं दवाओं के पूरा नाम लिखा जाएं। इसके अतिरिक्त अब डॉक्टर ओपीडी की स्लिप में उन दवाओं के आगे एन ए अर्थात नॉट अविलबल लिखेंगें जोकि हॉस्पिटल के स्टोर में उपलब्ध नही है। इसके लिए फार्मासिस्ट डॉक्टर्स को ऐसी अनुपलब्ध दवाओं के नाम लिखकर भेजा करेंगें। जिला के सीएमओ ब्रह्मदीप सिंधु ने बताया कि उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों तक आदेश दिए जा रहे हैं

Comments


Upcoming News