खोजी/राकेश वर्मा पिनगवां।। कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार पहले से ही लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। फिर भी थोक दुकानदार विक्रेता कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं । उन्होंने सब्जी, आटा,
ेल, दाल, चावल व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं। पिनगवां, सिकरावा बारा में वस्तुओं के दाम बढ़ाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं।थोक दुकानदार आपदाकाल का भरपूर लाभ उठाने में लगे हैं। 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाला सरसों का तेल 170 रुपये किलो, आटा 28 रुपये किलो की दर से बेचा जा रहा है। चावल के रेट 10 से 25 रुपये प्रति किलो अधिक वसूले जा रहे है। वहीं ग्राहकों ने बताया कि ₹20 वाला 502 का बंडल अब ₹30 में बेचा जा रहा है। गुटका जो ₹2 का आता था आज वह ₹10 का बेचा जा रहा है। कई जगह तो बीड़ी के बंडल के लिए मना कर देते हैं। आखिरकार प्रशासन का ध्यान इन कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर क्यों नहीं पड़ रहा है। दुकानदारों से पूछने पर उन्होंने बताया थोक रेट बढ़ने के कारण हमें भी रेट बढ़ा कर सामान को बेचना पढ़ रहा है। ज्यादा कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ लोगों ने नुह जिले के डी सी से कार्रवाई की मांग की है ।
Comments