सफाई, दवाई व कड़ाई से कोरोना को हराए - उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-04-19 11:01:07

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह - महामारी से बचाव के करे सभी उपाए - सही ढंग से मास्क पहने सामाजिक दूरी भी बनाए - बुजुर्ग हमारे घरों की शान, उनका रखें विशेष ध्यान नूंह, 19 अप्रैल उपायुक्त धीरेन्द्र खड

टा ने नागरिकों से कोविड-19 का पालन करते हुए टीकाकरण करवाने की अपील की है और कहा है कि न केवल स्वयं टीका लगवाए, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त ने कहा कि सफाई, दवाई और कड़ाई से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि घबराए नहीं बल्कि कोरोना से बचाव के सभी उपाय करें। सही ढंग से मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि एसएमएस यानी सैनिटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी कोरोना से बचाव के तीन मुख्य उपाय हैं। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है। सामाजिक दूरी बनाने व मास्क के उपयोग की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हाथों को साबुन व पानी से धोए अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। नगद लेन-देन से बचें जहां तक संभव हो ऑनलाइन पेमेंट करें। उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्ग हमारे घर की शान है, इसलिए कोरोना स्ट्रेन में उनका विशेष ध्यान रखना हमारा नैतिक दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से स्वस्थ जीवन शैली आयुर्वेद अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इनके द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

Comments


Upcoming News