धूमधाम के साथ मनाई आदि गुरु रामानुज जयंती सजी धजी बग्गी पर निकली भाष्यकार रामानुजाचार्य स्वामी जी की यात्रा

Khoji NCR
2021-04-18 11:48:12

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा फरीदाबाद। श्री सूरज कुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में भाष्यकार रामानुजाचार्य जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता अनंतश्री

विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने रामानुज स्वामी के दिव्य विग्रह का अभिषेक एवं पूजन किया। उन्होंने भक्तों को बताया कि रामानुज स्वामी ने भौतिकवाद के कारण धर्म से विमुख हो रहे लोगों को धर्म की राह दिखाई और उन्हें भगवान के श्री चरणों में लगाया। रामानुज स्वामी जी ने 72 वाक्य देकर समाज को भटकने से बचाया। उन्होंने भगवान से वचन लिया कि जो भी व्यक्ति उनके बताए मार्ग को अपनाएंगे, उनका कल्याण निश्चित होगा। रामानुज स्वामी जी की परंपरा में आने के बाद व्यक्ति को अपनी मूल चेतना का ज्ञान हो जाता है और वह भगवान की शरण में सहज भाव से लग जाता है। ऐसे ही रामानुज परंपरा में स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज को जगद्गुरु की पदवी प्राप्त हुई जिन्होंने यहां फरीदाबाद में श्री सिद्धदाता आश्रम के नाम से एक दिव्य स्थान का प्राकट्य किया। उनके वैकुंठवासी होने के बाद जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज उस कार्य को निरंतर प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। आज श्री रामानुज जयंती के अवसर पर सभी भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ संप्रदाय के प्रतीकों सहित झांकी निकाली। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। इस दौरान कोविड-19 नियमावली का पूरी तरह से पालन किया गया। सभी भक्तों को तापमान जांच करने, सैनिटाइजेशन और मास्क लगे होने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इसके अलावा सभी को शारीरिक दूरी के साथ रहने के लिए भी समझाया गया।

Comments


Upcoming News