चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका। मेवात क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका व खंड के गांवों में कोरोना वायरस ने भारी दस्तक दी है। वही स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें 22 लोग संक्रमित पाए गए है
, जिनको स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम ने तुरंत आइसोलेट कर दिया है। वही आपको बताते चलें शनिवार को फिरोजपुर झिरका में 1,दोहा मे 1,बिवां 1,मरोड़ा 1,नागल 1 लगभग पांच केस मिले हैं वही रविवार को भी कोरोना के केस मिले हैं जिसमें फिरोजपुर झिरका सिविल कोर्ट मे 7, भाकडोजी मे 1,नागल 1, शहर फिरोजपुर झिरका में 7 लोग लगभग 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को उनके ही घर में आइसोलेट कर दिया है ताकि कोई दूसरा लोग इनके स्पर्श में ना आ सके। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य कर्मी हुए अलर्ट। शहर में अचानक कोरोना के केस आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मुस्तैद कर दिया है ताकि लोगों को दवाई ,मास्क,सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा सके और उनकी डेली मॉनेटरी की जा सके तथा इसके तुरंत प्रभाव से बचा जा सके। लोगों को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सभी लोग अपने घर से बाहर चेहरे पर मास्क लगाकर निकले,2 गज की शारीरिक दूरी का ख्याल रखें,अपने हाथ समय-समय पर सैनिटाइज करें। इस मौके पर ए.एस.एमओ रविंद्र साहू,ए.एस. एमओ भगवान सहाय सिंगला, फार्मेसी ऑफिसर मनीष सिंगला सहित लोग अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।
Comments