तावडू, 18 अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर के दुकानदार कोरोना लॉकडाउन के आशंका से खाने-पीने की वस्तुओं की जमाखोरी में लगे हुए हैं। जिससे दुकानदार आए दिन किसी न किसी वस्तु के दामों को बढा कर दे रहे हंै और
ीछे से दाम बढने की बात कह रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को जमाखोर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। शहरवासी राजकुमार, विकास, मोहित सिंह, दिनेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, कृष्ण कुमार, खान मौहम्मद, अतरू, मंगत राम, वसीम खान आदि ने बताया कि दुकानदार आए दिन किसी न किसी वस्तु के दाम बढा कर ले रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों से दाम के बारे में पूछा जाता है तो दुकानदार आगे से दाम बढने की बात कहते हैं और सामान लेना है या नहीं उपभोक्ता से कह देते हैं। गत वर्ष जब कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुआ था तक भी दुकानदारों ने मन चाहे रेट उपभोक्ताओं से लिए थे। लेकिन उपभोक्ताओं के बार-बार शिकायत पर भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। अब फिर से लॉकडाउन की संभावना को देखते हुए दुकानदारों ने जमाखोरी आरंभ कर दी है। ताकि अगर लॉकडाउन लग जाए तो सामान को महंगे दामों पर बेच सकें। शहरवासियों ने प्रशासन से ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसने का आहवान किया है।
Comments